Learn Online Naturopathy Certificate Course on Zoom App | ऑनलाइन प्राकर्तिक चिकित्सा सर्टिफिकेट कोर्स जूम एप पर
अगर आप बिना दवाईयों के स्वास्थ्य रहना चहाते है, प्राकृतिक चिकित्सा में रुचि रखते हैं। ओर स्वयं के डॉक्टर बनना चाहते है ओर एक स्वास्थ्य समाज की रचना मे सहयोग करना चाहते है लेकिन आपके नजदीक कोई सेण्टर नहीं है ? व्यस्त जीवन शैली के कारण सीखने के लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पाते है?, कही जाकर सीख पाना संभव नहीं है। तो कृपया इस पोस्ट को ध्यान से एकबार जरूर पढ़े
भारत मे पहली प्राकृतिक चिकित्सा के प्रसार व प्रचार हेतु (11 दिवसीय प्राकर्तिक चिकित्सा का ऑनलाइन Zoom App पर सर्टिफिकेट कोर्स) कल्पांत हिलिंग सेंटर एवं जगतेश्वर आनंद धाम मुरादनगर के द्वारा शीघ्र शुरू होने जा रहा है। पुराने मित्र जिन्होंने यह कोर्स किया है वो अपने मित्रो को व प्रेमीजनों को इसबार कोर्स में जोईन करायें जिससे अधिक से अधिक प्रेमीजन इसका लाभ उठा सके।
प्राकर्तिक चिकित्सा क्या है-: प्राकृतिक चिकित्सा एक ऐसी चिकित्सा है, जिसमें जहरीले रसायनों का व औषधियों का प्रयोग नहीं किया जाता है। यह चिकित्सा छः तत्वों पर आधारित है। महतत्व, आकाशतत्व, वायुतत्व, अग्नितत्व, जलतत्व, पृथ्वीतत्व, यह छः तत्व ही सृष्टि के मुख्य तत्व है। इन तत्वों के द्वारा हम साध्य, असाध्य सभी रोगों (आधिदैविक, आधिभौतिक, तथा आध्यात्मिक) का उपचार करते हैं। इस षट् तत्व की चिकित्सा को प्राकृतिक चिकित्सा कहा जाता है। इसे प्रकृति चिकित्सा, नैसर्गिक चिकित्सा, प्राकृतिक उपचार, जल चिकित्सा, स्वाभाविक चिकित्सा, कुदरती उपचार, नेचर क्योर, नेचुरोपैथी, नेचर थेरेपी, हर्बल थेरेपी, हिलिंग थैरेपी आदि नामो से भी जाना जाता है।
कोर्स के मुख्य लाभों में आप स्वयं को, परिवार को व किसी भी मित्र को स्वास्थ्य प्रदान कर सकते है व किसी को भी स्वस्थ केसे रहा जाये सीखा सकते है, किसी भी तरह की नयी व पुरानी बिमारी, रोग, दर्द आदि को दूर कर संपूर्ण स्वास्थ्य पा सकते है।
रेफ्रेशर कोर्सेस – एक बार कोर्स जोईन करने के बाद अगर आप दूसरी बार कोर्स करने के लिये नये बैच में जोईन करना चाहे तो सेवाशुल्क कम से कम 251/ रु व ज्यादा स्वेच्छा अनुसार कल्पांत सेवाश्रम को देकर जितनी बार चाहे जोईनिग कर सकते हैं।
हम आपको 11 दिन का प्राकर्तिक चिकित्सा का कोर्स करा रहे हैं। आपको मात्र एक घंटा 11 दिन तक देना है। यह पूरा कोर्स Online Zoom App पर Live होगा, सेशन के बाद उसके ऑडियो वीडियो आपको वाट्सएप ग्रुप में भेजे जायेंगे ताकि आप उसे सुन के आसानी से घर में भी प्राकर्तिक चिकित्सा की प्रैक्टिस कर सके. कोर्स के अंत में पीडीऍफ़ बुक भी वाट्स ग्रुप में दी जाएगी।
जो आत्मानुभव कोर्स करना चहाते है। उनको इसका सेवाशुल्क कम से कम 1100/रु व ज्यादा स्वेच्छा अनुसार कल्पांत सेवाश्रम को देना है। जो प्रेमीजन रेकी में रुचि रखते हैं। ओर स्वयं के डॉक्टर बनना चाहते है ओर एक स्वास्थ्य समाज व देश की रचना मे सहयोग करना चाहते है, वो सेवा शुल्क Paytm या Google pay या phone pe "9899410128" पर या "9958502499" नंबर पर कर सकते है।
या
kalpant sewashram trust के खाते में Bank= oriental bank of commerce Account number = 05262011015007 Ifs code= ORBC0100526, पर भी जमा कर सकते है।
सेवा शुल्क जमा कर व्हाट्सएप नंबर 9958502499 पर स्क्रीन शोर्ट या उसकी फोटो दे, उसके बाद आपको प्राकर्तिक चिकित्सा कोर्स Whatsapp ग्रुप में कोर्स मे जोड़ दिया जायेगा जहाँ सभी जानकारी मिलती रहेगी
और अगर कुछ जानकारी चहिये तो मेरे व्हाटसप नंबर 9958502499 पर संपर्क करें। या कॉल करे।
जगतेश्वर आनंद धाम एवं कल्पांत हिलिंग सेंटर फिजियोथैरेपी, नेचुरोपैथी, एक्युप्रेशर, योग, प्राणायाम, ध्यान साधनाए, रेंकी, स्प्रीचुअल हीलिंग, अहार एवं नेचुरल व हर्बल थैरेपी (ट्रीटमेंन्ट एवं ट्रेनिंग सेंन्टर)
म.नं. 35, यूनाइटेड पैराडाइज,कृष्णा सागर होटल के पीछे, संत निरंकारी आश्रम के पास, मुरादनगर गंगनहर, एन एच 58, मेरठ रोड, गाजियाबाद पिन नं 201206
Contact Dr JP Verma (Swami Jagteswer Anand Ji) { BPT, Md-Acu, C.Y.Ed, G.M Reiki, NDDY & G.M Spiritual Healing} Mob-:9899410128, 9958502499
No comments:
Post a Comment